अमृतसर,17 सितंबर (राजन):पंजाब सरकार द्वारा राज्य के खेल क्षेत्र को पहले से ज्यादा बढ़िया बनाने के उद्देश्य से ‘खेडां वतन पंजाब दीयां 2022’ के जिला स्तर पर खेल मुकाबलों के 6वें दिन का शुभारंभ देश की पहली महिला शार्प शूटर और मिसेज इंडिया 2021 कैप्टन (रिटायर) जसमीत चौहान ने खिलाड़ियों से जान पहचान करके किया। इस दौरान दर्शनी देहन के मालिक खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलते हुए बल्ले-बल्ले करवाई और वाहवाई लुटी। इंचार्ज कोच नीतू बाला व विशेष मेहमान होली सिटी वूमेन वेल्फेयर सोसाइटी की राज्य चेयरपर्सन हरपवनप्रीत कौर संधू और पंजाबी सभ्याचार विकास मंच राज्य पंजाब के प्रधान सविंद्र सिंह सिद्धू ने कैप्टन (रिटायर) जसमीत चौहान को रस्मी तौर पर ‘जी आया नु’ बोलते हुए सारे मुकाबलों की जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने निजी दिलचस्पी लेते हुए सरकारी हाई स्कूल माहल राम तीर्थ रोड में 21 से 40 उम्र की महिलाओं-पुरुषों के चल रहे मां खेल कबड्डी के नेशनल और सर्कल स्टायल मुकाबलों दौरान उपस्थिति देते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। डी.एस.ओ. जसमीत कौर के नेतृत्व पर कन्वीनर कोच नीतू की निगरानी में आयोजित इन खेल मुकाबलों के खिलाड़ियों को हौसला देते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन करने के लिए राज्य स्तर पर शुरू की गई ‘खेडां वतन पंजाब दीयां 2022’ एक अच्छी शुरुआत है।उन्होंने कहा कि ऐसे दौर का युवा वर्ग पश्चिमी सभ्यता, पहरावा और खाने के साथ-साथ कई प्रचलित और गैरप्रचलित नशाखोरी और नशा तस्करी का आदी हो चुका है जिसको इस सामाजिक घटिया दलदल से निकलने की जरूरत है और इसका उपाय सिर्फ और सिर्फ खेल और खेल क्षेत्र में ही है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा, खेल और वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को अपील की कि सरकार द्वारा इन खेलों के ऊपर खर्च किया गया करोड़ों रुपए का बजट यूं ही नहीं जाना चाहिए। इस दौरान प्रबंधकों द्वारा उन्हें सम्मान चिन्ह और दुशाला देकर सम्मानित भी किया गया। अंडर 21 वर्षीय लड़कों के नैशनल स्टायल मुकाबले का चैम्पियन ताज संत करतार सिंह स्पोर्ट्स क्लब हर्षा छीना के सिर सजाया गया।जबकि बाबा दीप सिंह स्पोर्ट्स क्लब अटारी की टीम दूसरे नंबर रही। इस दौरान खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) और शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब भीलोवाल सांझे तौर पर तीसरे स्थान पर रहे लड़कों के वर्ग में संत करतार सिंह स्पोर्ट्स क्लब हर्षा छीना आगे रहते हुए पहले, गुरु नानक देव स्पोर्ट्स क्लब दूसरे जबकि शहीद दर्शन सिंह फेरूमन कॉलेज और सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पटियाला संजीत और पर तीसरे स्थान पर रहे।
कबड्डी सर्कल स्टाइल लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खलचियां पहले, रईया क्लब दूसरे दशमेश नगर तरसिक्का और वीर का स्पोर्ट्स क्लब सांझे तौर पर तीसरे स्थान पर रहे। लड़कों के वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अटारी पहले, दयाल भड़ंग दूसरे, झीता कलां और मजीठा क्लब सांझे तौर पर तीसरे स्थान पर रहे। खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुए 40 से 50 साल उम्र वर्ग के पुरुषों के वॉलीबॉल मुकाबले दौरान जेठू नंगल ब्लॉक मजीठा की टीम पहले जबकि वेरका की टीम तीसरे स्थान पर रही। वेरका ब्लॉक दूसरे स्थान पर रही। इस मौके हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर मनी, बचन सिंह, तरलोचन सिंह, बलदेव सिंह, सवरन सिंह, सेवा सिंह, अमन मुकंदपुर, चरणजीत सिंह शेरों, राजविंदर पाल, सुखजिंदर सिंह, जसबीर कौर जस्सू, सरबजीत कौर, सुखबीर सिंह, रीना, काबल सिंह, रणजीत सिंह, फरमिंदर सिंह, नवदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें