अमृतसर,25 सितंबर (राजन):जिले में ऐतिहासिक गुरुद्वारा गांव कोहाली के प्रबंधन को लेकर तकरार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ युवक तलवारों के साथ गुरुद्वारा साहिब में दिखे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तकरार को रोकने के लिए गुरुद्वारा परिसर में धारा 144 लगा दी और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं लोकल गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों ने आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ युवाओं ने तलवारों के साथ गुरुद्वारा में आकर प्रबंधन अपने हाथ में लेने का प्रयासकिया। कब्जे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखने वाले युवक आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज बलदेव सिंह मियादियां के समर्थक हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और सही समय पर बीच-बचाव करके झगड़े को बढ़ने से रोक दिया गया।
जिला प्रशासन ने दखल देकर दोनों पक्षों को मामले को बैठ कर सुलझाने की बात कही, लेकिन मसला हल होता नहीं देखकर जिला प्रशासन ने गुरुद्वारा साहिब का रिसीवर तहसीलदार को नियुक्त कर दिया है।लोकल कमेटी ने सर्व-समिति के साथ गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन बाबा सुच्चा सिंह आनंदपुर वालों को देने का फैसला किया था। लोकल कमेटी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज बलदेव सिंह मियादियां गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करना चाहते हैं। उनके समर्थक जस्सा औलख व समर्थक ही गुरुद्वारा साहिब में हथियार लेकर पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज बलदेव सिंह मियादियां ने लोकल कमेटी के आरोपों को नकार दिया। उनका कहना था कि कुछ लोग व सरपंच जबरदस्ती गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन बाबा सुच्चा सिंह को देना चाहते हैं, लेकिन गांव के ही लोग इसका प्रबंधन अपने पास रखना चाहते हैं। उन पर गलत इलजाम लगाए जा रहे हैं। उनकी कोशिश तो गुरुद्वारा साहिबऔर गांव में शांति का माहौल बनाए रखने की है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें