अमृतसर,26 सितंबर (राजन): शहर के पॉश क्षेत्र माल रोड पर बिना नक्शा मंजूर हुए बन रहे एक बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट के चलते बेसमेंट की खुदाई और बेसमेंट की दीवारों की पाइलिंग करने के बाद बरसात होने पर पाइलिंग गिरने से एक और सड़क पूरी तरह से धंस गई। इस पर आज निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने जांच के उपरांत प्रोजेक्ट का निर्माण करने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाने और निगम एमटीपी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि निर्माण करने वालों के विरूद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाने के साथ-साथ निगम एमटीपी विभाग के एटीपी परमजीत दत्ता और बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए लोकल बॉडी विभाग के सचिव को लिखा जा रहा है।
सीवरेज और सड़क धंसने की वसूली की जाए
नगर निगम कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं कि सीवरेज के टूटने और सड़क के धंसने को दोबारा बनाने के लिए जितनी भी राशि खर्च होगी, उस राशि को कमर्शियल प्रोजेक्ट का निर्माण करवाने वालों से वसूला जाएगा। दोनों कार्यों के जल्द एस्टीमेट बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे
निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज ने ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि शहर में किसी तरह के भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण पाया गया, उस क्षेत्र के एमटीपी विभाग के अधिकारी के विरुद्ध तुरंत सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से भी कहा कि बिना नक्शा मंजूर करवाए किसी तरह का निर्माण ना करें। बिना नक्शा मंजूर करवाएं निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध भी नियम कानून अनुसार कार्रवाई होगी। कुमार सौरभ राज ने मीटिंग में ही आदेश जारी किए की लॉरेंस रोड पर बांसल स्वीट्स के सामने निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग के पानी और बिजली के कनेक्शन काटे जाए और इस बिल्डिंग को रीसील किया जाए।
माइनिंग विभाग भी करेगा नोटिस जारी
माइनिंग विभाग के एक्सियन हैप्पी कुमार ने बताया कि बिना माइनिंग विभाग की मंजूरी लिए इतनी बड़ी बेसमेंट की खुदाई करने पर मिट्टी और रेत निकाली गई है। इस पर माइनिंग विभाग नोटिस जारी कर रहा है और इस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें