जगमोहन राजू के नेतृत्व में 200 से अधिक आप, अकाली व कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल
अमृतसर,25 सितंबर(राजन):भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक और राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के विचारक, गरीब और दलित लोगों की आवाज़, राष्ट्रवादी नेता व भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 160वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. जगमोहन सिंह राजू (पूर्व आईएएस) के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राकेश महाजन ने भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में समर्पण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष सुरेश महाजन तथा भाजपा अमृतसर देहाती जिलाध्यक्ष हरदियाल सिंह ओळख भी उपस्थित थे।जगमोहन राजू ने इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन पर रौशनी डालते हुए कहा कि पंडित उपाध्याय जी ने अपना सारा जीवन समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, गरीब और पिछड़े लोगों के विकास व उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने आज़ादी के एक दशक के अंदर जो कार्य किया वो मोदी सरकार का मार्गदर्शक है। मोदी सरकार आज समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण व विकास के लिए दिन-रात कार्यरत्त है। पंडित जी का जीवन हमेशा सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। पंडित उपाध्याय जी के समाज और राजनीति में दिए योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।जगमोहन राजू ने इस अवसर पर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल के कहने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान जो कोंफिडेंस मोशन ला रहे थे, लेकिन आज जनता द्वारा भगवंत मान को अमृतसर की जनता ने नो कोंफिडेंस मोशन दे दिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के पूण्य अवसर पर आज कांग्रेस के मौजूदा राजासांसी से पार्षद गुरप्रीत सिंह प्रिंस अपने समर्थकों सहित, शिरोमणि अकाली दल राजासांसी के बीसी अध्यक्ष दविंदर सिंह, अमृतसर से विक्रम डंडोना, अजनाला से शिरोमणि अकाली दल के सोहन सिंह बाजवा अपने समर्थकों सहित, खयाला गाँव से भूपिंदर कौर अपने समर्थकों सहित, न्यू अमृतसर से सन्नी अग्रवाल अपने समर्थकों सहित, क्राईस्ट चर्च राम बाग़ से मसीह भाईचारे के लोग, आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ चुके लुधियाना सुनील पुरी अपने समर्थकों सहित, 22 नंबर वार्ड से अकाली दल तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, पूर्व मेयर बख्शी राम अरोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता सुरिंदर कंवल, कार्यालय मंत्री सतपाल डोगरा, मंडल अध्यक्ष गुरदेव सिंह, धर्म सिंह, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें