अमृतसर,28 सितंबर (राजन): निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। विभाग को आज 1008 पीटीआर के साथ 76 लाख रुपया टैक्स एकत्रित हो चुका है और शहर के बड़े अदारो द्वारा रियल टाइम ग्रोस सेटेलमेंट (RTGS)पेमेंट द्वारा 2.82 करोड़ रुपए भी पहुंच गई है। इस राशि सुबह निगम अकाउंट में एकत्रित हो जाएगी। नगर निगम को वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 70603 पीटीआर के साथ 19.11 करोड रुपए और आरटीजीएस की राशि डाल ली जाए निगम को कुल 21.93 करोड रुपए की राशि हो गई है। अभी भी इस वित्त वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट लेने के लिए 2 दिन शेष पड़े हुए हैं। पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 30 सितंबर तक स्कूल 19.41 करोड़ रुपये टैक्स एकत्रित किया था।
सर्वर डाउन होने से आती रही बाधा
प्रॉपर्टी टैक्स अदा करते वक्त बीच-बीच में कुछ बार सर्वर डाउन होता रहा। जिस कारण पोर्टल बंद होने से टैक्स जमा होने में बाधा आती रही। जिस कारण टैक्स जमा करवाने के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसी तरह से कल और परसों 10 प्रतिशत रिबेट लेने के लिए अगर सर्वर फिर डाउन होता रहा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारित लक्ष्य 50 करोड़ पूरा करवाएंगे
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि पहले तो इस वित्त वर्ष का टैक्स अदा करने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट के लिए ही विभाग का लक्ष्य रखा हुआ था।अब दो दिनों में लोग अधिक से अधिक रिवेट का लाभ लें। हरदीप सिंह ने कहा कि इस वित्त वर्ष 2022-23 का 50 करोड रुपए का निर्धारित लक्ष्य पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर स्कूर्टनी के केसों का 30 सितंबर के उपरांत लोक अदालत लगाकर हल किए जाएंगे और डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें
https://twitter.com/AgencyRajan