अमृतसर,6 अक्टूबर (राजन): पाकिस्तानी तस्करों द्वारा आए दिन भारत-पाक सरहद पर ड्रोन के माध्यम से नशीला पदार्थ हेरोइन और हथियार भेजे जा रहे हैं। सतर्क बीएसएफ के जवान ड्रोन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार पकड़े भी जा रहे हैं। गुरदासपुर में पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पर बॉर्डर के गांवों के लोग भी नजर रखेंगे। इसी साल जुलाई महीने में ड्रोन की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। बीते कुछ दिनों में रोजाना ड्रोन की मूवमेंट और लगातार हेरोइन व हथियारों की खेप मिलने के बाद अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पूरे इलाके में 1 लाख इनाम देने के पोस्टर लगवा दिए।
ड्रोन के जरिए तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ ने एक लाख रुपए इनाम देने के पोस्टर बॉर्डर पर बसे गांवों में लगवा दिए हैं। बीएसएफ की 89 बटालियन के जवानों ने बीओपी मेतला, अगवान, बोहड़ पठाना, मीरकचाणा, मोमनपुर, रोसा,पकीवां, धीदोवाल, बरीला, रुडियाणा, दोस्तपुर, बोहड़ वडाला, चौड़ खुर्द आदि दर्जन के करीबगांवों में पोस्टर लगाए हैं। जिसमें ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
जरूरी फोन नंबर भी किए जारी
बीएसएफ अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि पाकिस्तान से आने वाले नशे और ड्रोन के बारे में जानकारी को 9417809047, 9417901144, 9417809014, 9417809018, 9417901150, 01812233348, 9417901153 नंबरों पर सांझा किया जाए। इसके अलावा हेरोइन पकड़ाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने स्पष्ट किया कि जानकारी देने वालों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG