
अमृतसर,7अक्टूबर (राजन): शहर में अवैध निर्माणों की भरमार होने और धड़ल्ले से चल रही अवैध कॉलोनियों की लगातार शिकायतें आने पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एमटीपी विभाग सक्रिय हो गया है। बिल्डिंग ब्रांच ने शहर में शुरू हो चुकी अवैध कॉलोनियों और अवैध तौर पर बन रहे कमर्शियल निर्माणों पर कार्रवाई तेज कर दी हैं। इसको लेकर आज एमटीपी मेहरबान सिंह की देखरेख में निगम के समूह एटीपी अरुण खन्ना, प्रदीप सहगल, परमजीत दत्ता, वजीर राज, समूह बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल , निर्मलजीत वर्मा ,रोहिणी, धीरज कुमार, अंगद सिंह, डिमोलिशन स्टाफ और निगम पुलिस के साथ सेंट्रल जोन के बाहरी क्षेत्र भराड़ीवाल झब्बाल रोड पर स्थित नजदीक बैटरी वाला गोदाम फतेह सिंह कॉलोनी, नजदीक गली नंबर 26 के पीछे फतेह सिंह कॉलोनी, नजदीक ब्रदर स्पोर्ट्स दाना मंडी रोड और फतेह सिंह कॉलोनी के साथ झब्बाल रोड एफसीआई गोदाम के सामने बनी कमर्शियल अवैध कॉलोनी की 8 दुकानो को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। अवैध कॉलोनियों पर जमकर जेसीबी मशीन चली। जिससे कॉलोनियों के भीतर वाटर सप्लाई पाइप, सीवरेज सिस्टम, चेंबर, कॉलोनियों के बीचो बीच बनाए गए रास्ते, स्ट्रीट लाइट पोले, मेन गेटो और कॉलोनी के भीतर बने ऑफिस को को उखाड़ दिया गया। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते समय 2 कॉलोनियों में बिल्डिंग ब्रांच की टीम का विरोध भी हुआ किंतु टीम द्वारा जेसीबी मशीन चलाने का कार्य लगातार जारी रखें। अलबत्ता जिन लोगों द्वारा छोटे छोटे प्लाट खरीद कर नगर निगम से एनओसी लेकर नक्शा पास करवा घर बनाए हुए थे, उन घरों को नहीं छेड़ा गया। अवैध कॉलोनियों पर विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रखी जानी है। इन अवैध कॉलोनियों को बनाने वालों पर पहले से ही राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। उन राजनीतिज्ञों के कुछ विभागीय अधिकारियों को फोन आने पर उनकी एक भी नहीं सुनी गई।

अवैध कॉलोनियों से प्लॉट ना खरीदें
निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने लोगों से अपील की है कि नगर निगम की मंजूरशुदा कॉलोनियों से ही प्लॉट खरीदे जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से उन पर हर समय खतरा पड़ा रहेगा।
7 दुकानें तोड़ी गई

बिल्डिंग ब्रांच की समूची टीम द्वारा शहर की अवैध कॉलोनियों के साथ साथ क्षेत्र में निर्माणाधीन कमर्शियल अदारो पर भी जेसीबी मशीन चला कर तोड़ा गया। इनमें झब्बाल रोड पर स्थित फौजी टेंट हाउस और पन्नू डेयरी के पास बिना नक्शा मंजूर करवाए बनी 7 दुकानों को तोड़ दिया गया।
4 दुकाने की सील
बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा मेन रोड सामने बैटरी वाला गोदाम गली नंबर 36 नजदीक फतेह सिंह कॉलोनी में बिना मंजूरी के बन रही चार दुकानों को सील कर दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर