14-15 मार्च को शिखर सम्मेलन की अमृतसर में हो रही बैठके, मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकरअधिकारियों से की मीटिंग
अमृतसर,22 अक्टूबर (राजन):जी-20 सम्मेलन 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। जिसके तहत मार्च 2023 में अमृतसर में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने जा रही है। उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नीति आयोग की मीटिंग के दौरान भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को आग्रह के बाद सम्मेलन की कुछ बैठकों को अमृतसर में भी आयोजित होने जा रही है। जिनमें जी-20 से जुड़े देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सीनियर अधिकारी इकट्ठे हो रहे हैं।बीते कुछ सप्ताह से चंडीगढ़ में बैठकों के दौर के बाद शनिवार को सीएम मान खुद अमृतसर पहुंचे ,जहां वह तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग करके आदेश भी जारी किए गए हैं।
शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया
मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 14-15 मार्च 2023 को जी-20 शिखर सम्मेलन की अमृतसर में बैठके होने जा रही है। उसकी तैयारी के विषय में आज अमृतसर में आए हैं और अधिकारियों के साथ मीटिंग करके शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन की बैठकों के लिए अमृतसर को तैयार करने का काम शुरू हो चुका है और अधिकारियों को हिदायतें दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह एक इंटरनेशनल सम्मेलन है और अधिकारियों को डेड-लाइन के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमृतसर की पहचान बन सके। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मेहरबानी के लिए पंजाबी जाने जाते हैं। विशेषकर अमृतसर साहिब गुरुओं, पीरों और शहीदों की धरती है। उन्होंने कहा कि 14-15 मार्च को अमृतसर में हो रहे सम्मेलन में ‘ एजुकेशन टॉपिक ‘ मुख्य रहेगा।
जी-20 से जुड़े देशों के प्रेसिडेंट और अधिकारी दरबार साहिब में होंगे नतमस्तक
मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने कहा कि जी-20 देशों से जुड़े प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सीनियर अधिकारी अमृतसर में इकट्ठे हो रहे हैं। सभी श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होंगे। इसके साथ साथ जलियांवाला बाग, श्री वाल्मीकि मंदिर, वाघा बॉर्डर, खालसा कॉलेज, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और अमृतसर साहिब के जिन जिन क्षेत्रों को देखना चाहे उनको लेकर जाएंगे, विशेषकर गांवों में भी।
मुख्यमंत्री मान दरबार साहिब में हुए नतमस्तक
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दरबार साहिब में भी नतमस्तक हुए और पंजाब की सुख शांति और तरक्की की अरदास की।उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी मीटिंग की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें