
अमृतसर,24 अक्टूबर(राजन) :अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई दी और शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया।दिवाली पर केवल दीपक की रोशनी नहीं होती, बल्कि दिलों के बीच की दूरियां भी एक साथ मिठाई खाकर मिट जाती हैं। यही दूरियां आज बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच मिटती दिखाई दीं। दोपहर के समय दोनों देशों के बॉर्डर खुले। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी और पाक रेंजर्स के अधिकारी जीरो लाइन पर इकट्ठे हुए। दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी पर दोपहर 11 बजे के करीब दोनों देशों के जवान जीरो लाइन पर इकट्ठे हुए। बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह और उनके साथ अन्य अधिकारी व जवानों ने पाक रेंजर्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां भेंट की। पाक रेंजर्स ने भी बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को मिठाई देकर धन्यवाद कहा। बीएसएफ अधिकारी जसबीर सिंह का कहना है कि बी एस एफ बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिएप्रतिबद्ध है। जहां उनकी तरफ से मिठाई के रूप में खुशियां पाक रेंजर्स को दी गई, वहीं पाक रेंजर्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 2019 के बाद से ही दोनों देशों में जारी हैं दूरियां 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। कई सालों से चला आ रहा स्वीट एक्सचेंज प्रोग्राम इस तारीख के बाद से बंद कर दिया गया था। इसके बाद कोरोना काल शुरू हो गया तो बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए,लेकिन बीते साल 2021 से दोनों देशों ने एक बार फिर कड़वाहट को दरकिनार करते हुए स्वीट एक्सचेंज प्रोग्राम को शुरू किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News