
अमृतसर,31 अक्टूबर (राजन):डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने आज भंडारी पुल जाम कर दिया। जिसके चलते पूरे अमृतसर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात ऐसे हैं कि लोगों को रीगो पुल व हुसैन पुरा चौक की तरफ भेजा जा रहा है, लेकिन वहां भी जाम लग चुका है।

मामला महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के दिन से भड़का हुआ है, लेकिन अभी तक वाल्मीकि समुदाय के लोग पुलिस व जिला प्रशासन के बाद बैठकें कर कार्रवाई की मांग करते रहे ।लेकिन जब न पुलिस और न ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तो वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने भंडारी पुल को जाम कर दिया है।
वाल्मीकि समुदाय का आरोप

वाल्मीकि समुदाय के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर जिला प्रशासन की तरफ से श्री रामतीर्थ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान राम तीर्थ पर एलईडी स्क्रीनें लगाई गई। लेकिन इस स्क्रीनों में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भगवान
वाल्मीकि से ऊपर दिखाया गया। जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है।
डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वाल्मीकि समुदाय के लोग अभी तक जिला प्रशासन के पास जाकर संबंधित अधिकारियों और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब सभी वाल्मीकि समुदाय के लोग भंडारी पुल पर एकत्रित हो गए और पूरे भंडारी पुल जाम कर दिया। जिसके चलते शहर की ट्रेफिक चरमरा गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर