अमृतसर,15 नवंबर (राजन):गुरबख्श नगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर गाड़ियां मौके पर पहुंची किंतु घर की पहली मंजिल पूरी तरह से जल चुकी थी।
चाय बनाते समय कपड़ा जला
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि दोपहर के समय चाय बना रहे थे। इसी दौरान खिड़की के पास लटके कपड़े ने आग पकड़ लगी। जब तक उनकी नजर पड़ी आग काफी अधिक भड़क चुकी थी।
पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग अधिक होती देख फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। फोन करने के कुछ मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
तीन गाड़ियों का लगा पानी
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही उनकी व सेवा समिति की गाड़ियों को गुरबख्श नगर के लिए रवाना कर दिया गया था।रास्ते छोटे होने के चलते कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। तीन गाड़ियां मौके पर थी। लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें