
अमृतसर,1 दिसंबर (राजन):सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाले गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को पिता बलकौर सिंह ने 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर दी है। वह अमृतसर के वेरका में एक विवाह समारोह में आए थे और यह घोषणा होने मंच पर की। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से उनका दुख साझा करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया।बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार सिद्धू मूसेवाला से 2 करोड़ रुपए टैक्स वसूलती रही। मरने के बाद भी 2 करोड़ रुपए टैक्स सरकार को जा रहा है। सरकार को चाहिए कि उसके कातिल गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा करे। अगर ‘ आप ‘ के पास पैसा नहीं है तो वह यह पैसा देंगे। चाहे उन्हें इसके लिए अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े।
आस्ट्रेलिया सरकार का दिया उदाहरण
बीते दिनों इंटरपोल व दिल्ली पुलिस के सहयोग से पकड़े गए कातिल राजविंदर सिंह की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2018 में एक पंजाबी आस्ट्रेलिया में युवती का कत्ल करके पंजाब में आकर छिप गया था, लेकिन आस्ट्रेलिया सरकार ने 1 मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा की। कुछ दिन पहले ही आरोपी को पकड़ लिया गया। ऐसे ही गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए भी इनाम की घोषणा की जानी चाहिए।
कातिलों को सरकार क्यों बचा रही
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी जिंदगी में कुछ नहीं कमाया। शुरुआती दौर में जब सिद्धू गाता था तो दोस्तों के खातों में पैसे डाले।बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार लॉरेंस व जग्गू को बचा रही है। गोल्डी बराड़ को पंजाब लाया नहीं जा रहा । ऐसा क्यों किया जा रहा है। इन्होंने 3 जवान बच्चों की जानें ले लीं। उनका बेटा तो चला गया, लेकिन जब तक जिंदा हैं, इन गैंगस्टरों के खिलाफ बोलते रहेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें