
अमृतसर,8 दिसंबर(राजन): डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी ने गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है। विगत दिवस नगर निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार द्वारा कंपनी के तीनों पार्किंग स्थलों की फिजिकल जांच करवाने पर पाया गया था कि कंपनी की सुबह 198 गाड़ियां ही फील्ड में उतरी थी। जिसका कड़ा संज्ञान लेकर कंपनी को चेतावनी दी गई थी। डॉ किरण कुमार द्वारा कंपनी को कहा गया था कि गुरु नगरी की साफ सफाई को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिस पर कंपनी द्वारा गाड़ियों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी गई है।
गाड़ियों की संख्या 265 तक पहुंचा देंगे
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के इंडिया हेड अमित वाजपायी ने बताया कि गाड़ियों की संख्या 265 तक करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिजिकल वेरीफिकेशन में 198 गाड़ियां फील्ड में उतरी थी। जबकि 20 गाड़ियां इवनिंग शिफ्ट के लिए रखी गई थी। उन्होंने बताया कि 47 गाड़ियों का टाटा कंपनी से ओवरहालिंग करवाई गई है। जिनमें से 10 गाड़ियां कंपनी को मिल गई है और शेष ओवरहाल होने वाली गाड़ियां वर्कशॉप में ओवरहाल हो रही है। आने वाले दिनों में सभी गाड़ियां फील्ड में उतर जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मैनपावर भी बढ़ाई जाएगी।
टिपिंग चार्जेस कम
अमित वाजपायी ने बताया कि नगर निगम के साथ उनका साल 2015 में कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट के बाद 7 वर्षों में डीजल के भाव और डेली वेजेस काफी बढ़ चुके है। किंतु कंपनी को साल 2015 के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार 1314 रुपए प्रति टन ही टिप्पिंग चार्जेस मिल रही है। उन्होंने बताया कि शहर के 80 हजार घरों से ही मामूली चार्जिंग मिल रहे है और कमर्शियल अदारो से बहुत ही कम चार्जेस मिल रहे हैं। उन्होंने स्पष्टतौर पर कहा कि कंपनी इस वक्त तो घाटे का कार्य कर रही है।
शहर को साफ सुथरा रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे : मेयर

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और विशेषकर भगतावाला कूड़े के डंप से कूड़ा बायोरेमेडीएशन करने को लेकर लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर से उनकी विस्तार पूर्वक बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों से मीटिंग करके इसको पूरी तरह से हल करवा दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News