अमृतसर,11 जनवरी (राजन): नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग में कार्यरत 130 मुलाजिमों को 30 सितंबर को नौकरी से निकाल दिया गया था। तब से लेकर आज तक नौकरी से निकाले गए मुलाजिम संघर्ष कर रहे हैं किंतु उनको वापस नौकरी पर नहीं रखा गया है। वापस नौकरी पर रखने के लिए नगर निगम हाउस की बैठक में भी प्रस्ताव मंजूर करके लोकल बॉडीज विभाग चंडीगढ़ को भेजा गया था।
उस प्रस्ताव की अभी तक मंजूरी नहीं आई है। जिस कारण पिछले 3 महीनों के निकाले गए मुलाजिमों से कोई कार्य नहीं लिया गया। शहर में स्ट्रीट लाइट का भी हालात ठीक नहीं है। नौकरी से निकाले गए मुलाजिमों द्वारा नगर निगम कार्यालय के बाहर लगातार तीसरे दिन भी रोष धरना जारी है।
कल मीटिंग कर कोई मसला हल करेंगे
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि धरना दे रहे मुलाजिमों को कल वीरवार को बुलाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लीगल राय लेकर इसका कोई मसला जरूर खाने करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें