
अमृतसर,23जनवरी(राजन): भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ विचार-विमर्श के बाद भाजपा अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा अपनी टीम के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। हरविंदर सिंह संधू द्वारा अपनी टीम में जिला उपाध्यक्ष के पद पर बलदेव राज बग्गा, अनुज सिक्का, संजय शर्मा, सरबजीत सिंह शंटी, परमजीत सिंह बतरा, मोहित महाजन, संजीव खोसला, मीनू सहगल, अविनाश शैला तथा चंदर शेखर को, जिला महासचिव के पद पर सलिल कपूर, संजीव कुमार तथा मनीष शर्मा को, जिला कोषाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार शर्मा को, जिला सचिव के पद पर राजेश कुमार टोनी, श्रुति विज, मंजीत थिंद, राजीव शर्मा (डिम्पी) तथा कपिल शर्मा को, कार्यालय सचिव के पद पर सतपाल डोगरा तथा कार्यालय सह-सचिव के पद विनी सोनी तथा मीडिया इंचार्ज के पद पर याशिव भूटानी को नियुक्त किया गया है। हरविंदर सिंह संधू ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी भाजपा के सुलझे हुए तथा जमीन से जुड़े नेता हैं और यह सभी लोग संगठन के कार्यों को पूरी निष्ठा से निभाते आए हैं। संगठन ने पार्टी के प्रति इनकी सेवाओं को देखते हुए इन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह सभी पदाधिकारी अपनी नई जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News