
अमृतसर, 5 जनवरी (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को बार-बार दी जा रही पैरोल के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि राम रहीम पैरोल पर बाहर आकर सिखों की आस्था को भड़का रहा है।
राम रहीम को एक साल में 4 बार पैरोल दी गई
राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने पर धामी ने हरियाणा की बीजेपी -जेजेपी सरकार और केंद्र सरकार को भी लताड़ लगाई।धामी ने कहा कि राम रहीम को एक साल में 4 बार पैरोल दी गई। दूसरी ओर बंदी सिख अगर एक बार पैरोल लेने के बाद दूसरी बार पैरोल के लिए एप्लीकेशन दाखिल कर दें तो उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया जाता है कि वे छुट्टी काट चुके हैं। इसके अलावा बंदी सिखों को खतरा बताकर उनकी पैरोल से जुड़ी एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है। धामी ने घोषणा की कि राम रहीम को दी गई पैरोल के खिलाफ एसजीपीसी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एप्लीकेशन दायर करेगी।
श्रीसाहिब से काटा केक
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह है और यह गुरु साहिब की ओर से दी गए पांच ककारो में शामिल है। राम रहीम ने पिछले दिनों पैरोल मिलने के बाद इसी किरपान से केक काटा। ऐसा करके उसने सिखों की आस्था को ठेस पहुंचाने और भड़काने का काम किया है।सिख भाईचारा इस तरह की किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर