Breaking News

डीजीसीए अमृतसर में अपना कार्यालय खोलने जा रहा

अमृतसर,13 फरवरी (राजन):डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन जल्द ही अमृतसर में अपना कार्यालय खोलने जा रहा है। अपने नए कार्यालय के लिए डीजीसीए ने सिर्फ अमृतसर ही नहीं, भारत के पांच और शहर भी चुने हैं, ताकि एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी व गलतियों पर नजर रखी जा सके। अभी तक पंजाब में डीजीसीए सिर्फ पटियाला में ही है। मिली जानकारी के अनुसार डीजीसीए अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोलने जा रहा है। इसका प्रोपोजल उड्डयन मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस कार्यालय का मुख्य मकसद स्थानीय स्तर पर निगरानी, रिपोर्ट और सुधार करना है। ऐसा करके कोई समस्या उत्पन्न होने या किसी अप्रिय स्थिति में मामले की जांच
तेजी से की जा सकती है।

5 और स्थानों पर खुलेंगे ऑफिस

अमृतसर के अलावा डीजीसीए अपने कार्यालय को अहमदाबाद, जयपुर, अगरतला, नागपुर और देहरादून में भी अपने कार्यालय खोलने जा रहा है। अभी तक डीजीसीए के कुल 14 कार्यालय हैं। इसके अलावा हैदराबाद सब-ऑफिस को अपग्रेड करने की भी प्लानिंग चल रही है ।
बेहतर हो रही अमृतसर एयरपोर्ट की स्थिति
अमृतसर एयरपोर्ट पर डीजीसीए की तरफ से कार्यालय खोलने की वजह यहां बढ़ रहा फुटफॉल व नई एयरलाइंस का जुड़ना भी है। अमृतसर एयरपोर्ट में रिकॉर्ड यात्रियों का उछाल इस बात को साबित करता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 2022 में कुल 22.4 लाख यात्रियों ने अमृतसर एयरपोर्ट का प्रयोग किया। यह संख्या 2021 के मुकाबले 2022 में 111% अधिक.रही।

अमृतसर में घटी दो बड़ी घटनाएं

बीते महीने की ही बात करें तो अमृतसर में दो बड़ी घटनाओं ने अमृतसर एयरपोर्ट की तरफ सभी का ध्यान केंद्रित किया। सबसे पहले 19 जनवरी 2023 को स्कूट एयरलाइंस ने धुंध के.चलते 5 घंटे पहले उड़ान भर ली। जिसके चलते.32 यात्री, जिन्हें उनके एजेंट ने जानकारी नहीं दी थी, अमृतसर एयरपोर्ट पर ही छूट गए। इसकी जांच खुद डीजीसीए कर रहा है।वहीं दूसरा मामला, 6 फरवरी को इंडिगो की फ्लाइट ने अमृतसर एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाला विमान अभी उड़ा ही था कि 10 मिनट बाद उसके इंजन में आग लग गई। जिसके बादप्लेन को दोबारा अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *