अमृतसर,18 फरवरी (राजन):पंजाब में शुरू की गई माइन के समय मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से की गई टिप्पणी का जवाब पूर्व मंत्री व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने शनिवार को दिया। मुख्यमंत्री को नसीहत दी कि राजनीति में पर्सनल टिप्पणी न करें। साथ ही भगवंत मान की शादी और पत्नी की बढ़ाई गई सुरक्षा पर कटाक्ष किया। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि वह सीएम मान जैसों के मुंह नहीं लगना चाहते। पर आज जो कहूंगा, उसके लिए पहले ही माफी मांग लेता हूं। मजीठिया ने कहा जिसको अपनी बेटी की शादी करनी थी वह अपनी बेटी जैसी से शादी करके ले आया।पंजाब के लोग सीएम मान की पत्नी की सिक्योरिटी के बारे में बातें कर रहे हैं। सीएम की पत्नी को दहेज में 40 गन मैन दिए । मजीठिया ने इसके साथ सीएम मान को चेतावनी दी कि मुद्दे की बात ही किया करें। पर्सनल अटैक करने से गुरेज करें।
रिपोर्ट खोलने पर भी चुनौती
मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मान को रिपोर्टें खोलने की भी खुली छूट दे दी। उनका कहना था कि मजीठिया रिपोर्टें खुलने से नहीं डरते। कोई भी रिपोर्ट खोल लें मजीठिया उसे झेलेंगे। उन्हें रिपोर्टें खुलने का कोई डर नहीं, जीत सच्चाई की ही होगी। मजीठिया ने आम आदमी पार्टी को बेईमान पार्टी करार दिया। उनका कहना था कि यह वही पार्टी है, जिसके अरविंद केजरीवाल ने उनसे केस वापस लेने के लिए माफियां मांगी थी। बिक्रम मजीठिया जो भी बोलेगा सच व बेखौफ बोलेगा।
मजीठिया ने यह लगाए आरोप
मजीठिया ने आरोप लगाए कि आप ने राकेश चौधरी और अशोक चंडक को पैसा इक्ट्ठा करने के लिए माइनिंग का चार्ज दिया है। चौधरी का मोहाली व रोपड़ में माइनिंग का ठेका बीते साल 21 दिसंबर को रद किया गया था, लेकिन आप सरकार ने मिलीभगत करके 27 जनवरी को उसे दोबारा ठेका दे दिया, जबकि चौधरी के खिलाफ रोपड़ में 4 केस दर्ज हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा किए स्टिंग ऑपरेशन में चौधरी द्वारा गुंडा टैक्स वसूलने के मामले को बेनकाब करने पर मामले की सीबीआई जांच के आदेश भी दिए हैं। मजीठिया ने बाहरी राज्यों से रेत-बजरी लेकर आने वाले वाहनों से ली जाने वाली रॉयल्टी में 400 करोड़ रुपए के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने रसीदें दिखाते हुए आरोप लगाए कि मान सरकार ने 7 रुपए क्यूबिक फुट रॉयल्टी लेने की घोषणा के बावजूद केवल नाम मात्र पैसे लेने की रसीदें काटी जा रही हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें