अमृतसर,24 फरवरी (राजन):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हिमांक अरोड़ा ने बताया की परनीत कौर का राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी, अलीगढ़ में नाम भेजा था और उन्हें माननीय पूर्व विधायक संजीव राजा जी के कहने पर परनीत कौर के नाम में स्टैंप लगी गई थी । जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह आई.ए.एस., एडीएम सिटी अलीगढ़ श्रीमती मीनू राणा यू .सी.एस. द्वारा आमंत्रित किया गया था ।
29 जनवरी से 22 फरवारी 2023 तक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी , द्वारा आयोजित अलीगढ़ महोत्सव 2023 में परनीत कौर को सम्मानित करा गया था। जिस्मे उन्हें जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह आई.ए.एस., एडीएम सिटी अलीगढ़ श्रीमती मीनू राणा यू .सी.एस. के द्वारा अलीगढ़ महोत्सव 2023 में आने के लिए अभिनंदन एवं हार्दिक स्वागत करते हुए प्रमाणपत्र दिया गया, साथ ही परनीत कौर के वारे में अलीगढ़ महोत्सव 2023 के अधिकारीगण द्वारा लिखे गए एक विवरण का उपहार मिला । उपलब्धि और प्रशंसा के 3 प्रमाण पत्र 13 फरवरी को माय इवेंट्स द्वारा हुए स्टैंड अप कॉमेडी शो, 17 फरवरी को कविता और कहानियां द्वारा और 19 फरवरी को पुनर्जागरण शिक्षा प्रणाली के द्वारा मिलें । यह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के यूबीएस डिपार्टमेंट के लिए गर्व का क्षण है कि उनके विभाग की छत्रा परनीत कौर को राजकीय औद्योगिक और कृषि प्रदर्शनी में जाने का सुनहरा मौका मिला । आज दिनांक 24 फरवरी में परनीत कौर को उनके विभाग के समन्वयक डॉ. विक्रम संधू, कल्चरल हेड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हंसदीप कौर , ए.बी.वी.पी. अमृतसर के हिमांक अरोड़ा, विभाग संगठन मंत्री गुलशन झा एवं पंजाब प्रांत के सह मंत्री राजकरन गिल के द्वारा सम्मानित किया गया एवं परनीत कौर को हार्दिक बधाई दी ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें