
अमृतसर,26 फरवरी (राजन): सीमावर्ती गांव शहजादा पास देर रात को पाकिस्तानी की तरफ से ड्रोन घुस गया। इसकी आवाज सुनते ही बीएसएफ के जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग के बादआवाज बंद हो गई। बाद में जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो ड्रोन गिरा मिला। ड्रोन के साथ एक कैमरा भी लगा हुआ है। आसपास के क्षेत्रों में अभी भी सर्च अभियान जारी है।
चाइना का बना है ड्रोन
मौके पर सुरक्षा एजेंसियों को भी अधिकारियों ने जानकारी दी। जांच दौरान पाया गया कि ये ड्रोन काले रंग का है। डीजेआई मैट्रिस (मेड इन चाइना) का बना है। ड्रोन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। ड्रोन को गांव शहजादा के पास बने धुस्सी बांध से बरामद किया गया।ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने कब्जे में ले लिया है ।बता दें कि आए दिन इस तरह के ड्रोन लगातार अंधेरे और कोहरे का फायदा उठा पाकिस्तान सेआते रहते हैं। इन्हीं ड्रोन के जरिए नशा तस्कर भारत में तस्करी करते हैं। वहीं ड्रोन की मदद से हथियार तक आतंकी भारत सीमा में प्रवेश करवा देते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें