
अमृतसर, 4 नवंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा क्रिस्टल चौक, गुरु रविदास रोड, बटाला रोड, माल रोड, कटरा शेर सिंह, गगरमल रोड से अवैध कब्जे हटा सामान जब्त किया। त्योहारों के चलते लोगों द्वारा दुकानों, शोरूम के बाहर फुटपाथो तथा सड़कों पर कब्जे जमा बाजार सजा लिए है। जिससे ट्रैफिक समस्या बढ़ गई है।
