
अमृतसर, 2 अप्रैल (राजन): वारिस पंजाब दे संस्था के संस्थापक दीप सिद्धू के जन्मदिन पर उनकी महिला मित्र रीना राय दरबार साहिब पहुंची। रीना इस दौरान एक सिंघनी के रूप में दिखी। सफेद रंग के सूट में रीना राय दरबार साहिब पहुंची हैं। वहीं, आज वह दीप सिद्धू के जन्मदिन पर युवाओं को शिक्षा का.तोहफा देने वाली हैं।उनका कहना है कि वह पहले अंदर नतमस्तक होना चाहती हैं। इसके बाद वह मीडिया से मुलाकात करेंगी। रीना आज दीप सिद्धू की याद में युवाओं के लिए शिक्षा का तोहफा देने वाली हैं। रीना का कहना है कि एजुकेशन एक सबसे ताकतवर हथियार है, जिससे आप दुनिया बदल सकते हैं।
दीप सिद्धू की याद में लगाया था पौधा
रीना राय ने बीते महीने 10 मार्च को दीप सिद्धू की याद में पौधा रोपित किया था। यह पौधा उन्होंने उसी जगह लगाया, जहां दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हुआ था। इस दुर्घटना में वह तो बच गई थी, लेकिन दीप सिद्धू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News