अमृतसर,12 अप्रैल (राजन): देश के अग्रणी इंस्टीट्यूट इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन (आइएनएसडी ) की ओर से केंद्र परिसर में स्टूडेंट्स के लिए फैशन डिजाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स को फैशन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं अवसर व सुनहरे भविष्य के लिए इन कोर्सेज की आवश्यकता के बारे में बताया गया। न्यू अमृतसर में बी ब्लाक शापिंग कांप्लेक्स में स्थित आइएनएसडी की डायरेक्टर डा. कंवलजीत कौर ने बताया कि वर्कशॉप में मुख्यतौर पर फैशन डिज़ाइनर व स्टाइलिस्ट मधु सूदन शामिल हुए। गौरतलब है कि मधु सूदन के गारमेंट न्यूयार्क फैशन वीक में दो बार प्रदर्शित किए जा चुके हैं वहीं वे सलमान खान के पर्सनल डिज़ाइनर एश्ले रिबेलो के साथ भी काम करचुके है।
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स ने मधुसूदन से सवाल किए व करियर अवसरों के बारे में जाना। डा. कंवलजीत ने बताया कि उनके यहां डिग्री कोर्सेज बी डिज़ाइन इन फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइनिंग व ग्राफ़िक डिजाइनिंग के साथ पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम डिज़ाइन व एमबीए करवाए जाते है जिनको करने के बाद स्टूडेंट्सन सिर्फ अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है बल्कि फ्रीलांसर या खुद का बिज़नेस भी कर सकता है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें