
अमृतसर,25 अप्रैल (राजन): नगर निगम द्वारा कैरो मार्केट में मल्टी स्टोरी ऑटोमेटिक आधुनिक पार्किंग स्टैंड का निर्माण शुरू करवाना है । निगम के एस्टेट विभाग द्वारा कैरो मार्केट में पुराने पार्किंग स्टैंड को खाली करवा लिया हुआ है। इस पुराने पार्किंग स्टैंड के बाहर लोगों द्वारा अवैध तौर पर कब्जे किए हुए हैं।
आज एस्टेट विभाग की टीम द्वारा वहां से पहले एक खोखे को हटाया। इसके साथ-साथ वहां पर लगी तीन पक्की बड़ी-बड़ी रेहड़ियों को भी हटाया गया। वहां पर बने हुए पक्के एक टॉयलेट सेट को भी हटाया जाना है। इसी तरह से पुराने पार्किंग स्टैंड में बिजली बोर्ड का भी एक बड़ा ट्रांसफार्मर पड़ा हुआ है, उसे भी पावरकाम द्वारा शिफ्ट किया जाना है। सारा कार्य पूरा होने के उपरांत मल्टीस्टोरी ऑटोमेटिक आधुनिक पार्किंग स्टैंड का उद्घाटन होगा।
पुराने स्टैंड के चारों ओर सड़क की डीमारकेशन देगा नगर निगम
इस आधुनिक पार्किंग स्टैंड का निर्माण लगातार 21 महीनों तक चलना है। इससे इसके आसपास के दुकानदार उनके अपने वाहन पार्किंग करने के लिए और लगातार सड़क चलती रहे की मांग कर रहे हैं। दुकानदार आज नगर निगम कार्यालय में भी आए थे। नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहा कि दुकानदारों को कोई परेशानी ना आए, इसके लिए कल बुधवार को ही पार्किंग स्टैंड के चारों ओर चल रही सड़क की डीमारकेशन.दे दी जाएगी। चारों और सड़क कितनी कितनी चौड़ी है और दुकानदार अपने वाहन दुकानों के बाहर लगा सकते हैं। रास्ता भी लगातार चलता रहेगा।
53 करोड रुपयों में होगा स्टैंड का निर्माण
इस पार्किंग स्टैंड में 325 कारों, 70 दोपहिया वाहन की कैपेसिटी वाली 5 स्टोरी (1 बेसमेंट और 4 फ्लोर ) वाली कार पार्किंग बनाई जानी है। इस पार्किंग स्टैंड का 53 करोड़ रुपयों की लागत से निर्माण होगा । 21 माह ऑटोमेटिक आधुनिक पार्किंग स्टैंड तैयार हो जाएगा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें