
अमृतसर,28 अप्रैल (राजन):पंजाब में 1 मई को मजदूर दिवस को लेकर गजेटेड हॉलिडे की घोषणा की गई है। इस कारण राज्य में सरकारी कामकाज बंद रहेगा। सरकारी ऑफिस, बोर्ड/ नगर निगम और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन की कॉपी सभी विभागीय उच्च पदस्थ अधिकारियों को भेज दी गई है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है । पंजाब सरकार ने उनके सम्मान में 27 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित किया था । आज भी सरकारी कार्यालयों में रिटायरमेंट पार्टी के चलते सरकारी कामकाज करवाने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । अब 29 अप्रैल शनिवार,30 अप्रैल रविवार और 1 मई सोमवार को सरकारी छुट्टी है। सरकार के आदेश अनुसार 2 मई से सुबह 7:30 बजे सरकारी कार्यालय शुरू होंगे और दोपहर 2:00 बजे बंद हो जाएंगे।
जारी आदेशों की कॉपी

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें