
अमृतसर, 30 अप्रैल(राजन):जंडियाला के पास दो लुटेरों ने गोलियां चलाकर दो लोगों से कार लूट ली। जब पुलिस को इस बात का पता चला तो जीटी रोड पर भाग रहे लुटेरों का पीछा करके एक लुटेरे को काबू कर कार बरामद कर ली गई। जानकारी पुलिस को मिलने पर ब्यास के पास लूट की कार में भाग रहे दोनों लुटेरों को घेर लिया। इसके बाद एक लुटेरा पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। जबकि एक लुटेरे को पुलिस ने काबू कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि विगत में हुई लूटपाट की वारदातों को यही गिरोह अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
अमृतसर आ रहे थे कार के मालिक
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्थित ऊना निवासी जसबीर सिंह अपने पिता शमशेर सिंह के साथ अमृतसर किसी काम के लिए आ रहे थे। रास्ते में जंडियाला के पास दोनों ने कार रोकी और पेशाब करने लगे। इस बीच दो लुटेरे वहां पहुंचे और एक ने जसबीर सिंह पर पिस्तौल तान दी। जब जसबीर ने बदमाशों का मुकाबला करना चाहा तो बदमाश लुटेरे ने हवा में फायर कर दहशत फैला दी। दोनों बाप-बेटा पिस्तौल देखकर पीछे हट गए। इसके बाद लुटेरे उनकी कार लूटकर ब्यास की तरफ भाग निकले।लुटेरों ने भागते समय दो कारों को भी टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने जंडियाला पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद भाग रहे लुटेरों पर काबू करने के लिए पुलिस ने कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ियां लुटेरों के पीछे भागती रही और ब्यास इलाके में पहुंच कर दोनों को घेर लिया। एक लुटेरा फरार हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने काबू कर लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News