
अमृतसर,28 मई(राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में अमृतसर की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में 150 से अधिक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 101वें मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता ने बहुत उत्साहपूर्वक सुना। इसी कड़ी में अमृतसर पश्चिमी विधानसभा में स्थित बूथ नंबर 107 पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राम नरेश तिवारी, भाजपा प्रदेश सचिव एवम मन की बात के प्रदेश संयोजक एडवोकेट राजेश हनी, भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ बैठ कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के इस 101वें कार्यक्रम को देखा व सुना।
सभी को देश के नए संसद भवन के उद्धघाटन की दी शुभकामनाएं
हरविंदर सिंह संधू ने कार्यक्रम के उपरंत इस संबंध में बातचीत करते हुए सभी को नए संसद भवन के उद्धघाटन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 101वें एपिसोड के साथ इस कार्यक्रम की दूसरी सेंचुरी की शुरुआत हो गई है और यह बहुत ही लोकप्रिय कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश की जनता से जुड़े मुद्दों को सीधे जनता से बात कर उन पर सीधी चर्चा शुरू की है। यह देश के दूर सुदूर क्षेत्रों व अंतिम व्यक्ति की बात को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का एक अद्भुत प्लेटफार्म है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के दौरान जितनी भी बातें उन्होने कही वह सभी प्रेरणा दायक व मन को छू लेने वाली होती हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश की जनता के साथ शुरू किए गए सीधे संवाद के रूप में ‘मन की बात’ कार्यक्रम जो शुरू किया गया है, उसका बहुत अच्छा नतीजा देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी इलेक्ट्रोनिक तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से सीधे जुड़ कर जहाँ आम लोगों को दरपेश आ रही समस्याओं को सुनते हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हैं।हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भाजपा 2024 में फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी और भारत को विश्वगुरु व विश्वशक्ति बनने के सपने को पूरा करेगी। इस अवसर पर जिला महासचिव संजीव कुमार, विधानसभा इंचार्ज कुमार अमित, पुतलीघर मंडल मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह गोरा रंधावा, हरप्रीत सिंह मन्नू ग्रोवर आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर