सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात भर चलाया सर्च अभियान

अमृतसर,3 जून (राजन): पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार देर रात को श्री दरबार साहिब के पास 4 बम होने की सूचना मिली। पुलिस कंट्रोल रूम पर आए फोन के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और रात भर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को इस पूरी कार्रवाई में बम तो नहीं मिले, लेकिन एक निहंग व उसके चार बच्चों को हिरासत में लिया गया। सूचना है कि इन्होंने ही यह शरारत की थी। पुलिस ने फोन करने वाले का डाटा खंगालना शुरू कर दिया।पुलिस ने कंट्रोल रूम से डिटेल निकाली और फोन के मालिक का पता लगाया। जांच में पता चला कि वे फोन चोरी हो चुका है, लेकिन पुलिस ने कोशिश नहीं छोड़ी।
शरारत के लिए निहंग व बच्चों ने की हरकत
पुलिस ने फोन की लोकेशन आधार पर जांच शुरू कर दी। कुछ घंटों की जांच के बाद एक निहंग सिख व उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया गया। जांच में पता चला कि सभी के पास एक चोरी का फोन था। जिससे उन्होंने यह शरारत की। मोबाइल फोन चोरी का प्रयोग किया गया, ताकि कोई पुलिस उन तक ना पहुंच सके। पुलिस ने निहंग व बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के करीब हुई इस हरकत पर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। फोन की डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं, ताकि सभी पक्षों से मामले की जांच की जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर