
अमृतसर,21 जुलाई (राजन): अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस ने चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कंटोनमेंट की पुलिस ने पुतलीघर क्षेत्र में नाकाबंदी दौरान हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी गांव पुहला भिखीपिंड तरनतारन, राजवीर सिंह राजा निवासी खापरखेड़ी घरिंडा और नवप्रीत सिंह नव निवासी खपरखेड़ी घरिंडा को गिरफ्तार करके इनसे चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा बरामद की है। आरोपियों ने यह वाहन श्री दरबार साहिब, गुरुद्वारा शहीदा साहिब, मेडिकल कॉलेज, पुतलीघर और छेहरटा क्षेत्र से चोरी की थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें