गिरदावरी का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये

अजनाला,30 जुलाई(राजन):कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए कहा कि बाढ़ के कारण जहां प्राकृतिक रूप से फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कई जगहों पर रावी के किनारे की जमीन भी बर्बाद हो गई है। सतुलज व घग्गर नदी तेज बहाव के कारण बह गई है, ऐसे किसानों की जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। आज अजनाला हलके के रुदेवल, घमराह और पंजगरनी में, जिनकी सैकड़ों एकड़ जमीन पिछले दो दिनों में रावी नदी में बह गई है, उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार आपके साथ खड़ी है और कल कैबिनेट बैठक में भी इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हम 15 अगस्त तक फसलों और जमीनों की गिरदावरी पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि किसानों के नुकसान का सही आकलन कर मुआवजा राशि दी जा सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बारे में केंद्र सरकार के सामने मुद्दा भी उठाया है, क्योंकि नदियों का नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है और प्राकृतिक आपदाओं में राज्य सरकारों की मदद करना भी केंद्र सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि नदियों में पानी अभी भी काफी तेज है, जो लगातार जमीन का कटान कर रहा है।उन्होंने कहा कि इस बाढ़ का स्थाई समाधान किया जाएगा और नदी के किनारों पर पत्थर लगाकर इस क्षति को स्थाई रूप से रोका जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें