
अमृतसर,10 अगस्त (राजन): एलिवेटेड रोड पर भयानक दुर्घटना हो गई । गलत साइड से पुल चढ़ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्ती कि बाइक सवार पुल के ऊपर से उछल कर नीचे गिरा। नीचे गिरने व सिर पर चोट के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भिखीविंड निवासी प्रभजीत सिंह बब्बू के तौर पर हुई है। प्रभजीत सिंह का परिवार कुछ सालों से अमृतसर में होली सिटी के करीब घर में रह रहा था। प्रभजीत सिंह के दोस्त सर्बजीत सिंह ने बताया कि रात ही उन्हें फोन पर दोस्त के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। तुरंत वह मौके पर पहुंचा और उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रॉन्ग साइड से आ रही थी बाइक
मौके पर जांच करने पहुंचे पंजाब पुलिस के एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से राम तीर्थ रोड से एलिवेटेड रोड पर चढ़ रहा था। लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार उछल कर पुल से नीचे गिर गया।
जांच व बयानों के आधार पर कार्रवाई
एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि फिलहाल परिवार व चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद जिसकी भी गलती सामने आई, कार्रवाई की जाएगी। किस कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News