
अमृतसर,23 अगस्त (राजन):थाना चाटीविंड के अधीन आते मानांवाला में स्थित सुनियारे की दुकान में बुधवार की सुबह लगभग 3:15 बजे चोर शटर तोड़कर घुस गए और दुकान से 800 ग्राम चांदी के ब्रेसलेट, राखियां, नाक के कोके, चैन आदि चोरी कर फरार हो गए। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए है।
वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में भी कैद
चोरी की सारी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। चोर बेखौफ हो बिना मुंह ढके अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोर ने दुकान में उस लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की जिसमें सोने के जेवरात पड़े हुए थे, लेकिन वह उनसे नहीं खुल पाई। इस चोरी की वारदात को अंजाम तीन लोगों ने दिया। चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।
पुलिस ने जांच की शुरू
दुकान के मालिक को चोरी की जानकारी पास में ही जिम चलने वाले एक युवक ने उसे समय दी जब वह अपना जिम खोलने के लिए सुबह आया था। फिलहाल घटना की शिकायत थाना चाटीविंड की पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच शुरू की है।
चांदी के करीब 800 ग्राम के सामान की हुई चोरी
दुकान के मालिक जतिंदर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की रात को दुकान रोजाना की तरह बंद करके गए थे। उन्हें चार बजे के करीब पास में ही जिम चलने वालों का फोन आया कि उनके दुकान में किसी ने चोरी की है। उन्होंने जब सीसीटीवी चेक किया तो देखा की चोर अपनी वारदात को अंजाम देखकर फरार हो चुके थे। उन्होंने देखा कि चोरदुकान के अंदर करीब 20 मिनट तक रहे और उन्होंने चांदी के करीब 800 ग्राम के सामान को चोरी कर लिया।
जिम के मालिक ने चोरों को जाते हुए देखा
चोरों ने दुकान में पड़े लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की, उस लॉकर में सोने के जेवरात भी पड़े हुए थे। अगर वह खुल जाता तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ना था। दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान के अंदर 3:15 बजे घुसे थे और वह दुकान के अंदर करीब 20 मिनट तक रहे।उन्होंने बताया कि जिम के मालिक ने उन्हें बताया कि चोर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे क्योंकि जब वह अपना जिम खोलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने उनकी दुकान की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को वापिस जाते हुए देखा था। दुकान के मालिक जितेंद्र सिंह के बेटे एकजोत सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पड़कर उनका सामान वापस दिलवाया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें