
अमृतसर,5 सितंबर (राजन):नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला अमृतसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे अमृत कलश यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक किया जाएगा, कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेहरू युवा केंद्र अमृतसर कार्यालय मे सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान ज़िला युवा अधिकारी, आकांक्षा महावरिया ने बताया की जिला अमृतसर के विभिन्न ब्लोको में युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवको एवं ग्राम पंचायतो की सहायता से इस कार्यक्रम का आयोजनं किया जा रहा है कार्यक्रम के प्रथम चरण मे तहत सभी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण एवं शहीदों के परिवार एवं वीरों का नमन किया गया। यह कार्यक्रम का द्वितीय चरण है, इस चरण मे दिनांक 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी गांवों से अमृत कलश मे घर-घर यात्रा के माध्यम से चावल एवं मिट्टी को संगृहीत किया जाएगा, तत्पश्चात दिनांक इन कार्यक्रमों का आयोजन ब्लॉक स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
बैठक मे उपसतिथ सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं लक्ष्यों का निर्धारण किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News