अमृतसर,7 सितंबर (राजन): नगर निगम का 21.96 करोड़ रुपयो की लागत से सड़कों को बनाने का ई टेंडर सवालों के धेरे में है! निगम ने जून महीने में इस ई टेंडर को जारी किया था। टेंडर जारी होने के उपरांत लोकल बॉडी विभाग द्वारा 21.96 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रही सड़कों की जांच के लिए अलग- अलग टीमें भेजी गई थी। टीमों द्वारा जांच के उपरांत इनमें कुछ सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए मना कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर द्वारा नगर निगम अमृतसर को भेज दी गई है। चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट आने के उपरांत नगर निगम द्वारा इस ई टेंडर के एस्टीमेट रिवाइज किए जाना था । एस्टीमेट रिवाइज होने के उपरांत सड़कें बनवाने के लिए 21.96 करोड की राशि में से काफी राशि निकल जाने से सड़कों के ई टेंडर की एलिजिबिलिटी बदल जानी थी ।
निगम द्वारा टेंडर की टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड खोल दी गई
लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर द्वारा नगर निगम को रिवाइज रिपोर्ट भेजने के बावजूद निगम द्वारा इसकी टेक्निकल बिड 6 अगस्त को खोल दी गई। इस ई-टेंडर में चार पार्टियों ने बिड भरी थी।टेक्निकल बिड में टेंडर कमेटी द्वारा दो पार्टियों को डिस क्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद 7 अगस्त को फाइनेंसियल बिड खोली गई। फाइनेंशियल बिड में एक पार्टी की मात्र .45 प्रतिशत सेविंग और दूसरी पार्टी की मात्र .51 प्रतिशत सेविंग निकली। जबकि टेक्निकल इवैल्यूएशन में जिन दो पार्टियों को डिसक्वालीफाई किया गया था, उनकी सेविंग बहुत ही अधिक थी। यह एक जांच का विषय है। निगम द्वारा फाइनेंसियल बिड खोलने के उपरांत जल्द ही वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग को भेज दिया गया।
लोकल बॉडी विभाग ने इसका निगम से जवाब मांगा ?
लोकल बॉडी विभाग को 21.96 करोड़ रुपए का ई टेंडर वेट करने के लिए भेजा गया। उसके उपरांत लोकल बॉडी विभाग द्वारा नगर निगम से इसका पैरावाइज जवाब मांगा गया। नगर निगम अभी तक इसका जवाब नहीं भेज पाई है। यह ई टेंडर अमृतसर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सड़के और गालियां बनाने का है। इस टेंडर को तत्कालीन एस ई सिविल दीपेंद्र सिंह संधू डील कर रहे थे और इसके एक्स ई एन राजीव बस्सल है। नगर निगम को इसका जवाब जल्द देना होगा। अगर जवाब सही पाया जाता है तो लोकल बॉडी विभाग 21.96 करोड रुपए की लागत से सड़के बनाने वाले टेंडर को वेट करके नगर निगम को भेज देगी। अगर इसमें कुछ गलत है तो ई टेंडर दोबारा भी लगाया जा सकता है।
दविंदर सिंह संधू पौने 2 वर्ष की छुट्टी पर चले गए
इसी बीच नगर निगम अमृतसर के एस ई सिविल दीपेंद्र सिंह संधू विदाउट पे पौने 2 वर्ष की छुट्टी पर चले गए हैं। दीपेंद्र सिंह संधू ने पहले छुट्टी लेने के लिए तत्कालीन निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मंजूरी करवा कर लोकल बॉडी विभाग को पत्र भेजा । लोकल बॉडी विभाग से मंजूरी आने के उपरांत दीपेंद्र संधू 24 अगस्त को कमिश्नर राहुल से रिलीव होकर छुट्टी पर चले गए।
शहर में इस वक्त टूटी सड़कों का जाल
शहर की अधिकांश सड़के इस वक्त टूटी हुई है। जिससे शहर वासी बहुत ही दुखी है। वहीं शहर की सड़कों का बुरा हाल नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़कों के भीतर डाली जा रही पाइपों के कारण हो रहा है।शहर के विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को बनवाने के लिए लगातार निगम अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। शहर में इस वक्त मात्र वही सड़के सही दिख रही है, जिनका जी -20 शिखर सम्मेलन से पहले बनाया गया था या फिर पहले नगर निगम द्वारा 46 करोड रुपए की लागत से सड़कों को बनवाया गया था।नगर निगम द्वारा सड़कों को बनाया जाने की टेंडरिंग प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है।निगम द्वारा लगभग 50 करोड़ रूपयों की लागत से सड़के बनाने का वर्क आर्डर पिछले 3 महीने से पहले का जारी किया हुआ है। किंतु नगर निगम को सरकार से इसकी राशि ना आने पर सड़के बनाने का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। वैसे नगर निगम को उम्मीद है कि 13 सितंबर को अमृतसर आ रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान सड़कों को बनाने के कार्य की घोषणा कर सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें