
अमृतसर,8 सितंबर (राजन): अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अमृतसर में हैं। वह अपनी जिंदगी के 540वें प्रोजेक्ट की
शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। इस दौरान अनुपम खेर श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुए । श्री दरबार साहिब पहुंचे अनुपम खेर ने बताया कि वह जब भी अमृतसर आते हैं, उन्हें श्री दरबार साहिब आना ही होता है। यहां वह कोई सिक्योरिटी नहीं लेकर आते, क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि यहां जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिए ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार व देश की शांति के लिए भी दुआ मांगी है। वहीं अनुपम खेर बीती रात आर्मी अधिकारियों के साथ डिनर किया और इस समय को अपनी जिंदगी का सबसे खुशी का समय बताया है। अनुपम खेर ने आर्मी मेजर
जनरल राजेश पुष्कर के निवास पर डिनर भी किया। उन्होंने कहा कि यह खुशी का समय है कि उन्हें आर्मी मेजर जनरल के साथ डिनर का मौका मिला। बहादुरी, वीरता, कविता, सिनेमा और स्वादिष्ट खाने का ऐसा संगम बहुत दिनों बाद महसूस किया। जय हिंद के सेना।
फिल्म की शूट के लिए पहुंचे हैं अमृतसर
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने विचार सांझा कर मूवी के बारे में बताया। उन्होंने कहा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। कैलोरी एक कनाडाई फिल्म है, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कनाडाई निर्देशक ईशा मरजारा द्वारा निर्देशित और जोबालास द्वारा निर्मित है। फिल्म की शूटिंग अमृतसर और मॉन्ट्रियल में होगी। इस मानवीय त्रासदी की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया। कुछ कहानियां सुनाने की जरूरत है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News