
अमृतसर,10 सितंबर (राजन):शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनावों 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है । अकाली दल ने रविवार शाम 13 में से 10 हलकों के इंचार्ज घोषित कर दिए हैं। लुधियाना में देहातीव शहरी दो इंचार्ज लगाए गए हैं, वहीं अनिल जोशी को अमृतसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बिक्रम मजीठिया को अमृतसर से बाहर तरनतारन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने लिस्ट को जारी किया।डॉ. दलजीत चीमा की तरफ से जारी की गई लिस्ट में बताया गया है कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने विभिन्न पार्लियामेंट हल्कों के इंचार्ज घोषित किए हैं, जिन्हें कैंपेन व कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौपी गई है।
जारी की गई लिस्ट
अमृतसर- अनिल जोशी,गुरदासपुर – गुलजार सिंह रणीके,खडूर साहिब – बिक्रम सिंह मजीठिया,जालंधर – डॉ. सुखविंदर सुखी,आनंदपुर साहिब – प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा,फिरोजपुर- जनमेजा सिंह सेखों फरीदकोट – सिकंदर सिंह मलूका,संगरूर- इकबाल सिंह झुंडन,बठिंडा- हरसिमरत कौर बादल,लुधियाना – एनके शर्मा (शहरी) और तीरथ सिंह महला (ग्रामीण)
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News