Breaking News

केजरीवाल और भगवंत मान ने इंडस्ट्रलिस्टों के साथ की मुलाकात :इंडस्ट्री के लिए की नई घोषणाए

अमृतसर,14 सितंबर (राजन):आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर में इंडस्ट्रलिस्टों के साथ मुलाकात की है। पहले इंडस्ट्रलिस्टों की समस्याएं सुनी गई। जिसके बाद अमृतसर और बॉर्डर एरिया की इंडस्ट्री के लिए कुछ नई घोषणा भी की गई हैं। सीएम भगवंत मान ने इंडस्ट्री के लिए नई घोषणाएं करते हुए चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा को बॉर्डर एरिया को आइडेंटिफाई करते हुए रिकॉर्ड में अपडेट करने की बात कही है। वहीं नहरी विभाग सेक्रेटरी कृष्ण कुमार को नहरी पानी इंडस्ट्री तक पहुंचाने के लिए निर्देश भी दिए हैं। इससे पंजाब की जमीन को बचाया जा सकता है। सीएम मान ने कहा इंडस्ट्री एक अनदाता है। अगर इंडस्ट्रलिस्ट विश्वास प्रगट करती है तो इससे बड़ा इनाम कोई नहीं हो सकता। इंडस्ट्रलिस्ट तभी विश्वास करता है, जब राज्य करप्शन फ्री हो और लॉ एंड ऑर्डर परफेक्ट हो। इंडस्ट्रलिस्ट हमेशा चाहता है कि उसे टैक्स दाता कहा जाए,ना की चोर।

सीएम बोले- लाइफ में चेंज जरूरी

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर सुधरा है, तभी टाटा स्टील यहां 2600 करोड़ इन्वेस्ट कर रही है। सीएम मान ने साफ कि पंजाब सरकार ने पॉलिसी बना ली है। इसे इस्तेमाल करने का समय है। अगर इसमें कोई कमी है तो हमारे पास आकर बैठ जाओ, हम इसे दोबारा बदल देंगे। लाइफ में चेंज जरूरी है ।

आप ने दो दिन में दो बड़े काम किए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में दो बड़े काम शुरू किए हैं। कल पंजाब का पहला स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किया। अब हमारा मिशन है पंजाब के सभी सरकारी स्कूल वैसे ही बनाने हैं। वन नेशन वन एजुकेशन हमारा लक्ष्य है। दूसरा बड़ा काम इंडस्ट्री व व्यापार को जो परेशानियां होती थी, उसे दूर करने के लिए घोषणा करना था, जो आज किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि इंडस्ट्री में जब सुझाव लिए गए तो तीन परेशानियां सामने दिखी थी। जिसमें एक इंडिविजुअल प्रॉब्लम, दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रॉब्लम और तीसरी सिस्टम की प्रॉब्लम है। पर्सनल प्रॉब्लम को हर तरह से दूर किया जा रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 14 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। वहीं गोल्डन टेंपल के आसपास भी जल्द सुधार होगा। हमारे सांसद की तरफ से इसके लिए 50 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।

क्या- क्या मिला अमृतसर को

सीएम मान ने अमृतसर के लोपोके, रामतीर्थ और फोकल पॉइंट पर 66 केवी के तीन नए स्टेशन बनाने का ऐलान किया है। हर एक पर 6-6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अमृतसर में टूरिज्म पुलिस जल्द दिखेगी। पुलिस के अंडर यह विंग बनेगा। अलग वर्दी में दिखने वाल पुलिस टूरिस्ट की मदद के लिए होगी। ट्रेफिक समस्या को खत्म करने के लिए AI तकनीक प्रयोग करने वाला पंजाब पहला राज्य बनेगा।सड़क सुरक्षा फोर्स तैयार की जा रही है। टोयोटा की 129 बड़ी गाड़ियां खरीदी जाएंगी। 30 कि.मी. के रेडियस में यह कारें खड़ी होंगी। इनमें गैस कटर, फर्स्ट एड और अन्य सुविधाएं भी होंगी। कोशिश हर साल होने वाली 5300 के करीब मौतों के आंकड़ों को कम करना है। अमृतसर में ई-शटल व बसें चलेंगी। जिनमें 15-20-30 की गिनती में सीटें होंगी। यह इलेक्ट्रिकल बसें होंगी, ताकि ऑटो-रिक्शा जाम से बच सकेंगे।

देर रात तक चली बैठकें

रात को केजरीवाल व सीएम भगवंत मान अमृतसर के ताज स्वर्णा होटल में ही रुके हुए थे। इस दौरान देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा। कुछ संगठनों के पदाधिकारियों को इस दौरान मिलने का समय दिया गया था। इसके अलावा कई आप सीनियर लीडर भी इस ताज में पहुंचे । मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024, नगर निगम चुनावों और पंचायती चुनावों को लेकर भी बातचीत हुई है।

दोपहर बाद जालंधर में बैठक

केजरीवाल व सीएम भगवंत मान की आज दो बैठकें है। अमृतसर में व्यापारियों से मुलाकात के बाद वह जालंधर के लिए रवाना हो गए हैं। दोपहर 3.30 बजे के करीब वह जालंधर में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। यहां वह दोआबा के व्यापारियों से मिलेंगे और उनकी मुश्किलें सुनेंगे। वहीं 15 सितंबर यानी शुक्रवार को केजरीवाल व सीएम भगवंत मान लुधियाना पहुंच रहे हैं। शुक्रवार भी वह दो बैठकें करने वाले हैं। लुधियाना में बैठकों के बाद वह मोहाली का रुख करेंगे और वहां भी व्यापारियों से उनकी मुलाकात होगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *