
अमृतसर,18 सितंबर (राजन): रविवार देर रात सड़क हादसा में एक प्रवासी को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि प्रवासी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रवासी की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुतलीघर इलाके मे चश्मदीद जगजीत ने बताया कि सफेद रंग की ब्रीजा कार रेलवे स्टेशन की तरफ से पुतलीघर की तरफ आयी थी। कार बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम ट्रैक से काफी तेजी से आयी थी। इसी दौरान प्रवासी व्यक्ति ट्रैक के अंदर से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर खुद को संभाल ना पाया और कार से प्रवासी को टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि प्रवासी 10 फीट तक उछल कर गिरा। प्रवासी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रवासी के शव की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद उसे फिलहाल पहचान के लिए मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी की पहचान की कोशिश की जा रही है। कार का नंबर किसी ने नोट नहीं किया। जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी से कार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News