अमृतसर, 24 सितंबर (राजन): बीएसएफ की सख्ती के बावजूद पाकिस्तान से एक बार फिर एक ड्रोन ने भारतीय सीमा लांघी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पंजाब पुलिस के सहयोग से सर्च के दौरान ड्रोन को जब्त कर लिया। ड्रोन के साथ बीएसएफ ने आधा किलो हेरोइन को भी जब्त किया है। बीएसएफ द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार यह ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांवमाहवा से रिकवर किया गया है। इस ड्रोन नेदिन के समय भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। लेकिन किसी ने इसे गिरते हुए देख लिया और बीएसएफ को इसकी सूचना दी गई।बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर गांव महावा में सर्च अभियान चलाया। जिसमें बीएसएफ और पंजाब पुलिस को ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल हुई है। यह एक क्वार्डकॉप्टरडीजे आई माविक छोटा ड्रोन है, जिसे कुछ समय से पाकिस्तान तस्कर इस्तेमाल कर रहे हैं।
ड्रोन के साथ बंधी थी हेरोइन
बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीमों ने सूचना मिलने के बाद सरहदी गांव माहवा में सर्च अभियान शुरू कर दिया। देर शाम बीएसएफ को गांव माहवा से ड्रोन मिल गया। वहीं इसके साथ आधा किलो हेरोइन को भी जब्त किया गया है।
पाक तस्करों ने बदला तरीका
बीते कुछ महीनों में बीएसएफ के जवानों ने लगातार पाकिस्तानी ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की। इस महीने ये चौथा ड्रोन है, जिसे बीएसएफ जवानों ने रिकवर किया है। जिसके बाद पाक तस्करों ने अपने काम के तरीकों को ही बदल दिया।पाक तस्कर अब हेरोइन की छोटी खेप को छोटे ड्रोन मेंबांधकर भारतीय सीमा में भेज रहे हैं।दरअसल, यह छोटा ड्रोन आवाज भी कम करता है और अधिक ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। वहीं इसका दाम बड़े ड्रोन से काफी कम है। जिसके चलते अब अधिकतर पाक तस्कर क्वार्डकॉप्टर डीजे आई माविक ड्रोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें