
अमृतसर,24 सितंबर (राजन):सिख फॉर जस्टिस के मुखिया और खालिस्तानीआतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़,अमृतसर और खालिस्तानीआतंकी निज्जर की जालंधर में प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद एन आई ए ने खालिस्तानी समर्थकों की नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शामिल सभी लोगों की प्रॉपर्टी को भी अटैच करने की तैयारी कर रही है।
इनकी होगी प्रॉपर्टी अटैच
इस लिस्ट में परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत मुठड़ा , सुखपाल सिंह, सरबजीत बेनूर, कुलवंत, गुरप्रीत सिंह, हारजप, हरप्रीत सिंह, रणजीत नीटा , गुरमीत सिंह, जसमीत हकीमजादा, गुरजंत ढिल्लन, लखबीर रोड़े, अमरदीप पुरेवाल, जतिंदर ग्रेवाल, दुपिंदर जीत, एस हिम्मत सिंह, वाधवा सिंह बब्बर और जे धालीवाल के नाम शामिल है। इन सभी की प्रॉपर्टी अटैच होने जा रही है।
बीते दिन आतंकी पन्नू और निज्जर की प्रॉपर्टी जब्त
एन आई ए ने शनिवार को अमृतसर के गांव खानकोट के में गुरुपतवंत सिंह पन्नू की 46 कनाल जमीन जब्त की है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15सी में उसका घर भी जब्त कर लिया है। इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियों को अटैच किया गया था। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन संपत्तियों का मालिक नहीं रहा। इसी तरह आतंकी निज्जर की जालंधर स्थित प्रॉपर्टी को भी जब्त किया गया था। ये प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं। भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस पर 2019 में बैन लगा दिया था। इससे संबंधित गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था कि सिख रेफरेंडम की आड़ में सिख फॉर जस्टिस संगठन पंजाब में अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News