Breaking News

शहर में वीआईपी मूवमेंट शुरू: एयरपोर्ट से ताज होटल और दरबार साहिब रूटपर जरूरत के समय ही निकलने की हिदायत

अमृतसर,25 सितंबर (राजन):भारत के गृहमंत्री अमित शाह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक के लिए मंगलवार को गुरु नगरी अमृतसर में पहुंचेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ से आने वाले वीआईपी  की मूवमेंट शुरू हो गई है। बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, 2 मंत्री व केंद्रीय शासित राज्यों से उपराज्यपाल/प्रशासक पहुंच रहे हैं। ऐसे में शहर के अंदर ट्रैफिक समस्या के हल के लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान तैयार कर लिया है। शहर में सुरक्षा के लिए शहरी व देहातीपुलिस के अलावा आर्ल्ड फोर्सेज भी तैनात कर दी गई हैं। वहीं शहर में ट्रेफिक से लोगों और श्री दरबार साहिबआने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।

वीआईपी रूट का कम से कम इस्तेमाल करने की हिदायत

डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने लोगों को हिदायत दी है कि कल शाम तक अमृतसर में लगाए गए वीआईपी रूट्स को अवायड ही करें। उन्होंने बताया कि अमृतसर में एयरपोर्ट से होटल ताज तक वीआईपी  रूट लगाया गया है। यह रूट एयरपोर्ट से न्यू रियाल्टो और वहां से होटल ताज की तरफ मूव करेगा। वहीं होटल ताज से गोल्डन टेंपल तक वीआईपी  रूट जारी रहेगा। ऐसे में अमृतसर में एयरपोर्ट से गुमटाला चौक और हाल गेट से भरावां के ढाबे तक रूट का ना के बराबर ही प्रयोग करें। अन्य जगहों पर लोगों को दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

अलग-अलग समय पर रहेगी वीआईपी  मूवमेंट जारी

डीसीपी भंडाल ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले VIPs की मूवमेंट उनकी मर्जी के अनुसार रहने वाली है। आज शाम भी कई VIPs ने बॉर्डर पर रिट्रीट देखने के लिए जाने का फैसला किया है। कई VIPs अमृतसर आने के बाद सीधा ही दरबार साहिब जाने की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार उनके रूट्स पर ले जाया जा रहा है।

ताज होटल के आसपास सुरक्षा कड़ी

मंगलवार सुबह देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। ऐसे में होटल ताज के आसपास सुरक्षा को कड़ा रखा गया है। पहले उनका दौरान फिरोजपुर जाने का भी था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। वह सुबह अमृतसर पहुंचेंगे और बैठक में भाग लेने के बाद दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हो
जाएंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *