अमृतसर,26 सितंबर(राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ व नगर निगम कमिश्नर राहुल ने दावा किया कि राही योजना के तहत ई-ऑटो लेने वाले पुराने डीजल ऑटो चालक अपनी दैनिक कमाई बढ़ा रहे हैं,क्योंकि इससे पहले डीजल ड्राइवर प्रतिदिन 300-400 रुपए डीजल का भुगतान करते थे और डीजल इंजन की सर्विस के खर्च सहित हर महीने 12 से 15 हजार रुपए खर्च करते थे। यह एक खर्च हुआ करता था जो अब ई-ऑटो चालक के परिवार के लिए मासिक बचत के रूप में काम करता है और इसके साथ ही यह दैनिक आय भी है। इन ई-ऑटो को चार्ज करने का खर्च भी नहीं आता है क्योंकि पंजाब सरकार पहले ही लोगों का 300 यूनिटप्रति महीना तक का बिजली बिल शून्य कर चुकी है। ई-ऑटो लेने के लिए अगर आपको बैंक से लोन लेना है तो राही योजना के तहत वह भी जीरो डाउन पेमेंट पर मिलता है, जिसकी भरपाई दैनिक बचत से हो जाती है।कमिश्नर राहुल ने दावा किया कि शहर में राही योजना के तहत चलने वाले ई-ऑटो के चालकों के बीच किये गये सर्वेक्षण के अनुसार ये चालक अपनी बचत से भरपूर कमाई कर रहे हैं और उनके परिवार की स्थिति में भी सुधार हुआ है। ई-ऑटो ध्वनिरहित और धुआंरहित होने के कारण चालक का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और यात्री को भी यात्रा का आनंद मिलता है और शहर भी प्रदूषण मुक्त रहता है।
कमिश्नर राहुल ने कहा कि वर्तमान समय में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य मुख्य चौराहों पर बड़ी संख्या में डीजल ऑटो के कारण पर्यावरण प्रदूषित होता रहता है औरअब प्रदूषण रहित बनता जा रहा है । जिसका शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने सभी डीजल ऑटो चालकों से अपील की है कि वे शहर के पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोगी बनें तथा अपने पुराने डीजल ऑटो को राही योजना एवं सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के तहत ई-ऑटो से बदल कर सुविधा का लाभ उठायें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें