Breaking News

जिला अमृतसर की मंडियों में बासमती की आवक जोरों पर है, धान की रफ्तार धीमी

जिला प्रशासन द्वारा 47 खरीद केन्द्रों पर की गयी खरीदारी

धान खरीद को लेकर जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डी सी अमित तलवाड़। 

अमृतसर, 4 अक्टूबर (राजन):मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग साउंनी मंडीकारण  सीजन के दौरान फसलों की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करेगा और इसके लिए जिले के 47 खरीद केंद्रों में पूरी तैयारी कर ली गई है। लेकिन फिलहाल 29 मंडियों में बासमती और धान की आवक हो चुकी है। उक्त बात डिप्टी कमिश्नरअमित तलवाड़ ने खरीद के संबंध में जिला अधिकारियों से बातचीत के बाद कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है और हमने किसानों को एक साथ भुगतान करने के अलावा धान की फसल के उठान में तेजी लाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के मद्देनजर खरीद, उठान और भुगतान की पूरी प्रक्रिया डिजिटल पद्धति से पूरी की जा रही है और किसी भी किसान को मंडियों में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने मंडी कारण  सत्र 2023-24 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पंजाब मंडी बोर्ड के साथ-साथ खरीद एजेंसियों पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा अधिसूचित खरीद केंद्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर तक हमारे जिले की मंडियों में 167968 टन बासमती की आवक हो चुकी है, जबकि धान की आवक सिर्फ 6990 टन ही हुई है।उन्होंने कहा कि बासमती की खरीद निजी व्यापारियों द्वारा की जा रही है तथा धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों द्वारा की जायेगी। जिला मंडी अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे गीली बासमती व धान मंडी में न लाएं, ताकि खरीद एक साथ हो सके और किसानों को मंडी में इंतजार न करना पड़े।
    उन्होंने कहा कि धान के संरक्षण के लिए आवश्यक तिरपाल और तिरपाल की आवश्यक व्यवस्था समय से पहले पूरी कर ली गई है और इसके अलावा, कई बाजारों में अनाज लाने वाले किसानों के हितों की रक्षा के लिए इस बार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तकनीक भी शुरू की गई है। इस मौके पर जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह, डीएफएससी अमनदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *