अमृतसर,24 अक्टूबर:श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सुसाइड केस के दोषित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने रूपनगर में सिख महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की तरफ से की गई आत्महत्या का कड़ा संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक राज्य शासन के लिए इससे अधिक शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती है कि वहां के अपने नागरिक रोजगार का हक न मिलने से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अमृतधारी महिला प्रोफेसर बलविंदर कौर की तरफ से सुसाइड नोट में सरकार के ऊपर लगाए दोषों को गंभीरता के साथ लेते हुए गहराई से जांच करनी चाहिए । उन्होंने बलविंदर कौर की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों
के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है, चाहे वे कितना भी ताकतवर व रुतबे वाला ही क्यों न हो।
रोजगार उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का धर्म
ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि अपने नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार का फर्ज होता है। अगर नागरिकों को महंगी पढ़ाइयां करके रोजगार के लिए अपने बच्चों के साथ रुलना पड़े और रोजाना राज्य सरकार का जुल्म सहना पड़े तो यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी असफलता होती है। जिस राज्य के दौरान लोगों को सरकार के बोले कान तक आवाज पहुंचाने के खातिर मरने के लिए मजबूर होना पड़े, नैतिक तौर पर ऐसे राज्य शासन को बने रहने का अधिकार नहीं है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें