
अमृतसर, 25 अक्टूबर :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रयुक्त वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 16 अक्टूबर 2023 से बेल कंपनी, बैंगलोर द्वारा भेजे गए 10 इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। आज, 25 अक्टूबर को डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी घनशाम थोरी ने मशीनों की प्रथम स्तर की जाँच की। वेयरहाउस, ग्राम दबुर्जी में समीक्षा की गई।

थोरी द्वारा बताया गया कि वोटिंग मशीनों की इस प्रक्रिया की वेबकास्टिंग भी की जा रही है ताकि निष्पक्ष एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए समय पर सभी वोटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली की जांच करना आवश्यक हो। उन्होंने यह भी बताया कि जो वोटिंग मशीनें खराब हैं, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर बेल कंपनी को भेजा जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के दौरान राजनीतिक दलों के सदस्यों/प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए डी सी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रथम स्तरीय जांच के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है। वोटिंग मशीनों की जांच. जिला अमृतसर में कुल 5605 बीयू, 3637 सीयू तथा 3370 वीवीपैट मौजूद हैं तथा अब तक कुल 1424 बीयू, 1283 सीयू. वहीं 1333 वीवीवीएटी की जांच की गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें