निगम कमिश्नर राहुल ने एलइडी स्ट्रीट लाइट कंपनी के अधिकारियों से की मीटिंग
अमृतसर,26 अक्टूबर(राजन):नगर निगम कमिश्नर राहुल ने आज एलइडी स्ट्रीट लाइट कंपनी के एम डी और निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कमिश्नर राहुल ने कंपनी से अभी तक किए हुए कार्य की विस्तार पूर्वक रिपोर्ट मांगी है। मीटिंग में कमिश्नर राहुल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर में इस वक्त खराब हुई लाइटों को हर हालत में आने वाले एक सप्ताह के भीतर ठीक करवा कर जगमगाओ। उन्होंने कहा कि शहर की जितनी भी स्ट्रीट लाइट्स का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का ठेका कंपनी ने लिया हुआ है, उसका समय अवधि के भीतर खराब होने वाली स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाया जाए। उन्होंने कंपनी द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यों की लिस्टे भी मांगी है। अब तक कंपनी द्वारा कितनी लाइट्स, सीसीएमएस बॉक्स, थ्री फेस कनेक्शन और अन्य कार्यों की विस्तार पूर्वक रिपोर्ट लिस्टे मांगी।
आई ट्रिपल सी के साथ स्ट्रीट लाइट को अटैच करो
मीटिंग में कमिश्नर राहुल ने समुद्रा कंपनी को कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के साथ स्ट्रीट लाइट के सारे कार्य को भी अटैच किया जाए। ताकि इस कार्यालय में शहर में कहीं भी कोई स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो उसकी रिपोर्ट आई ट्रिपल सी कार्यालय में आ जाए। जिस कंपनी को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के चलते 48 घंटे के भीतर स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के भीतर स्ट्रीट लाइट ठीक न करने पर प्रतिदिन के हिसाब से कंपनी को जुर्माना भी डाला जाएगा।
थ्री फेस कनेक्शन शुरू करो
कमिश्नर राहुल ने कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर में जितने भी थ्री फेस कनेक्शन रह गए हैं, वहां पर कनेक्शन पूरे किए जाए। ताकि वहां पर शेष रहते सीसीएमएस बॉक्स भी लग जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऑडिट रेकोजिशन का तसल्ली बक्श जवाब देकर ऑब्जेक्शन को रिमूव करवाया जाए। ताकि कंपनी का भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट के लिए भुगतान की कोई कमी नहीं है। विशेष कर स्मार्ट सिटी की ओर से प्रतिमाह केफेस इंस्टॉलमेंट और ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का भी भुगतान पहले लगातार ही हो रहा था। कंपनी तसल्ली बख्श कार्य करेगी तो भुगतान होते रहेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें