अमृतसर, 4 नवंबर :बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए कौमी इंसाफ मोर्चे में पुलिस से भिड़ उनकी सुरक्षा जैकेट लेने वाला नाबालिग निहंग एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस नाबालिग निहंग ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अमृतसर गोल्डन गेट के पास फायरिंग का वीडियो बना वायरल कर दिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की । मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मोहाली इंसाफ मोर्चे में पुलिस से निहंगों की हुई मुठभेड़ के बाद ये नाबालिग निहंग काफी फेमस हो गया था। पुलिस ने इस नाबालिग पर इनाम भी रखा था। शुरुआती समय में गोल्डन टेंपल के पास खिलौने बेचने वाले इस निहंग के फेमस होने के बाद विदेश से काफी राशि दान में मिली थी। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर अपनी रील बना और गोल्डन गेट के पास शरदाई की रेहड़ी लगा अपना गुजारा चला रहा है । फेमस होने के चक्कर में ही इस नाबालिग निहंग ने अमृतसर गोल्डन गेट पर एक रील तैयार की। जिसमें वह फायरिंग करता दिखाई दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नाबालिग के खिलाफ थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। जिसके पश्चात उसे जुवेनाईल भी भेज दिया गया है। पुलिस ने उस हथियार को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे उसने हवाई फायर किए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पता चला है कि जिस पिस्टल से वे फायरिंग कर रहा था, वह टॉय गन थी । लेकिन पुलिस ने नाबालिग निहंग के खिलाफ वीडियो बना वायरल करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की छीनी थी सुरक्षा जैकेट
उल्लेखनीय है कि कौमी इंसाफ मोर्चा की तरफ से मोहाली में लगाए गए इंसाफ मोर्चा में नाबालिग पुलिस से भिड़ गया था और पुलिस की सुरक्षा जैकेट छीन ली थी, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गया। उसके पश्चात वह अक्सर अपनी रील बनाता हुआ दिखाई दिया। लेकिन इस बार उसने और अपनी पहचान बनाने के लिए एक नई रील तैयार कर दी, जिसमें उसने सरेआम सड़क पर हवाई फायर करते हुए का वीडियो बनाया
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें