Breaking News

मुख्यमंत्री गैर संजीदा और केजरीवाल की कठपुतली

कपूरी में इंदिरा गांधी की तरफ से टक लगते समय 250 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

अमृतसर, 3 नवंबर :भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला, पूर्व चेयरमैन गुरप्रताप सिंह टिक्का और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अजयबीरपाल सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि हर मामले में फेल हो चुके मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरों पर कीचड़ उछालने की निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने सवाल किया कि यदि मुख्यमंत्री सच्चे हैं तो पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की चुनौती स्वीकार करने से क्यों कतरा रहे हैं? उन्होंने कहा कि भगवंत मान, जो जाखड़ की छवि को नष्ट करने के उद्देश्य से गलत जानकारी देकर नकारात्मक कहानी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, को मुंह की खानी होगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब भाजपा पहले से ही पंजाब के हितों की सजगता से रक्षा करती रही है और अब और भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल 1982 को जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने एसवाईएल के लिए कपूरी में नीव पत्थर रखा तब 250 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। यू एन आई की रिपोर्ट आज भी अखबारों में मौजूद है। लुधियाना में सरकार की बहस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं भुलाया जा सकेगा खुला निमंत्रण पर आए लोगों को यूनिवर्सिटी के बाहर जबरन रोका गया और अपमानित किया गया, वे सामान्य लोग थे जो पंजाब के पक्ष में थे।भगवंत मान ने पंजाब के पानी जैसे अहम मुद्दे को अप्रासंगिक बनाने की कोशिश की और सार्थक बहस से भागकर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के हितों से खिलवाड़ करने के आरोप को भी सही सिद्ध किया. नदी के पानी के मुद्दे पर पंजाब के राजनीतिक दलों और जनहित संगठनों को एकजुट करने में विफल रहे। मुख्यमंत्री ने ’उज्जदे बागां दा गल्हड़ पटवारी’ की स्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले आप के संयोजक और दिल्ली के मुख मंत्री  अरविंद केजरीवाल की लिखी स्क्रिप्ट पर अभिनय करते हुए ’तू नहीं बोलदी रकाणे तेरे च यार बोलदा’ का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाहों को जितना हो सके छिपाते हुए उन्होंने मंच से पंजाब नहीं बल्कि कांग्रेस-आप गठबंधन वाले ‘केजरीवाल’ बोलता नजरी आया। 

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नवजोत कौर फिर बोलीं, चोरों का साथ नहीं दूंगी : ऐसे नोटिस बहुत निकलते हैं

पत्रकारो से बातचीत करती हुई नवजोत कौर सिद्धू।  अमृतसर,9 दिसंबर:पंजाब कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *