अमृतसर,8 नवंबर: सरकारी बसों पर सफर करने वाले कल सावधान हो जाएं ।पंजाब में कल सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा। पनबस, रोडवेज या पेप्सू बसों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अपनी मांगों के लिए प्रदेश भर में पीआरटीसी, पनबस यूनियन के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।
हर डिपो पर धरना रहेगा जारी
पीआरटीसी, पनबस यूनियन का पंजाब सरकार के खिलाफ धरना हर डिपो में जारी रहेगा। यह हड़ताल अनिश्चित समय के लिए की जा रही है। इस कारण प्रदेश की सड़कों पर सरकारी बसें नहीं दौड़ेंगी। बता दें कि ठेके पर रखे वर्करों ने मांगें रखी हैं। जिसमें मुलाजिमों के वेतन में बढ़ोतरी और.पक्के करना आदि शामिल है।
मुख्यमंत्री से हो चुकी बैठक
रोडवेज में लंबे समय से ठेके पर काम करते आ रहे मुलाजिमों का कहना है कि उनकी विभाग के आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हो चुकी हैं। बैठकों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन तो जरूर मिलता है कि इन्हें पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है।
आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जा रहे
रोडवेज-पनबस के ठेका मुलाजिमों के अनुसार, सरकार ने कहा था कि विभाग में ठेके पर 10 साल से काम कर रहे कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार का यह.वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा सरकार ने कहा था कि ठेके या फिर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती नहीं होगी, लेकिन अब भी आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें