अमृतसर,17 नवंबर:सरकारी मेडिकल कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने पर समारोह आयोजित किया जा रहा है। आज दोपहर 3 बजे इस समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। इस दौरान सी.एम. मान मेडिकल कॉलेज से जुड़े कई प्रोजेक्टों का भी उद्घाटन करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि सी.एम. मान इस समारोह दौरान कुछ और बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के 100 साला समागम के लिए तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं, पंडाल सज चुका है। समागम के तहत 3 दिन तक कार्यक्रम होंगे। वीरवारको दिन भी तैयारियों के काम चलते रहे जो शाम को पूरे कर लिए गए। शुक्रवार से समागम की शुरूआत होगी जो रविवार तक चलेगा। प्रिंसीपल राजीव देवगन के साथ वाइस प्रिसिंपल जेपी अत्री, डॉ. आईपी ग्रोवर और डॉ. राकेश शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें